दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजय जयराम और शुभंकर डे सारलोरलक्स ओपन से हुए बाहर

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे."

अजय जयराम
अजय जयराम

By

Published : Oct 29, 2020, 1:29 PM IST

सारब्रेकन :भारत के अजय जयराम और शुभंकर डे कोरोना पॉजिटिव पाए गए गत चैंपियन लक्ष्य सेन के पिता और कोच के संपर्क में आने के कारण सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन से बाहर होकर पृथकवास में है.

19 वर्ष के लक्ष्य पहले ही नाम वापस ले चुके हैं जिनके पिता डीके सेन पॉजिटिव पाए गए. उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- इस दिन दुबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी टीम इंडिया रवाना, परिवार के साथ जाने पर अभी भी संशय बरकरार

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा, "बीडब्ल्यूएफ इसकी पुष्टि करता है कि सरलोरलक्स ओपन 2020 से तीन खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर नाम वापिस ले लिया है चूंकि वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए उनकी टीम के एक सदस्य के संपर्क में थे."

इसमें कहा गया, "ये तीन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं लेंगे."

यह भी पढ़ें- मैदान पर कोहली-यादव के विवाद के बाद सूर्यकुमार का चार साल पुराना Tweet हुआ वायरल, विराट को बताया था 'भगवान'

तीनों खिलाड़ियों और टीम को पृथकवास में रखा गया है. टूर्नामेंट से पहले लक्ष्य, जयराम और डे नेगेटिव पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details