नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के अनीश भानवाल आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं.
मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज के नाम रहा. चीन के जुनमिन लिन दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं कोरिया के जुनहोंग किम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
अनीश फाइनल में कुल 14 का ही स्कोर कर पाए. क्वालीफिकेशन में में अनीश ने 588 का स्कोर किया जो राष्ट्रीय रिकार्ड है. अनीश के अलावा आदर्श सिंह और अर्पित गोयल भी इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन यह दोनों फाइनल में नहीं पहुंच पाए.