मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार ने अपने अब तक के करियर में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी हैं, जिनमें 'ओ साकी साकी' और 'शहर की लड़की' जैसे गाने भी हैं, जिन्हें रीक्रिएट किया गया है.
तुलसी का इस पर कहना है कि अगर खूबसूरती के साथ किसी गाने को रीक्रिएट किया जाए, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है.
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी और इसके वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की बहन तुलसी 'द केयर कॉन्सर्ट' का हिस्सा बनने जा रही हैं. यह 11 अप्रैल को आयोजित होने वाला एक लाइव डिजिटल शो है, जिसके माध्यम से पीएम-केयर्स फंड के लिए धन इकट्ठा किया जाएगा.
तुलसी कुमार द्वारा आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू का कुछ हिस्सा निम्नलिखित है.
सवाल- रीक्रिएशन करते समय ओरिजनल गानों के साथ जो छेड़खानी करते हैं, ऐसे लोगों को क्या कहना चाहेंगी?
जवाब : हर एक की अपनी शैली है. मुझे लगता है कि संगीत एक व्यक्तिपरक विषय है. जो मुझे पसंद हो, वह दूसरों को पसंद नहीं भी हो सकता है. व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि रीक्रिएशन की एक तरफ खूब निंदा भी की जाती है और दूसरी तरफ इन्हें बड़े पैमाने पर सुना भी जाता है. अगर इन्हें सही से और खूबसूरती के साथ बनाया जाए, तो कोई हर्ज नहीं है. इन्हें बनाने में रचनात्मकता की बहुत अधिक आवश्यकता होती है.
सवाल- क्या इन दिनों लोग संगीत में सुकून पाते हैं?