दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 8, 2020, 8:21 PM IST

ETV Bharat / sitara

रीक्रिएशन पर तुलसी कुमार की राय, ढंग से करने में कोई हर्ज नहीं

प्लेबैंक सिंगर तुलसी कुमार जल्द ही 'द केयर कॉन्सर्ट' नामक डिजिटल सिंगिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाली हैं जिसका मकसद पीएम-केयर्स आदि रिलीफ फंड्स के लिए रमक जुटाना है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सॉन्ग रीक्रिएशन के बारे में कहा कि अगर खूबसूरती से किया जाए तो कोई हर्ज नहीं. पढ़िए गायिका के इंटरव्यू का अहम हिस्सा...

ETVbharat
रीक्रिएशन पर तुलसी कुमार की राय, ढंग से करने में कोई हर्ज नहीं

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार ने अपने अब तक के करियर में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी हैं, जिनमें 'ओ साकी साकी' और 'शहर की लड़की' जैसे गाने भी हैं, जिन्हें रीक्रिएट किया गया है.

तुलसी का इस पर कहना है कि अगर खूबसूरती के साथ किसी गाने को रीक्रिएट किया जाए, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है.

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी और इसके वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की बहन तुलसी 'द केयर कॉन्सर्ट' का हिस्सा बनने जा रही हैं. यह 11 अप्रैल को आयोजित होने वाला एक लाइव डिजिटल शो है, जिसके माध्यम से पीएम-केयर्स फंड के लिए धन इकट्ठा किया जाएगा.

तुलसी कुमार द्वारा आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू का कुछ हिस्सा निम्नलिखित है.

सवाल- रीक्रिएशन करते समय ओरिजनल गानों के साथ जो छेड़खानी करते हैं, ऐसे लोगों को क्या कहना चाहेंगी?

जवाब : हर एक की अपनी शैली है. मुझे लगता है कि संगीत एक व्यक्तिपरक विषय है. जो मुझे पसंद हो, वह दूसरों को पसंद नहीं भी हो सकता है. व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि रीक्रिएशन की एक तरफ खूब निंदा भी की जाती है और दूसरी तरफ इन्हें बड़े पैमाने पर सुना भी जाता है. अगर इन्हें सही से और खूबसूरती के साथ बनाया जाए, तो कोई हर्ज नहीं है. इन्हें बनाने में रचनात्मकता की बहुत अधिक आवश्यकता होती है.

सवाल- क्या इन दिनों लोग संगीत में सुकून पाते हैं?

जवाब : बेहतर संगीत चोट पर मरहम लगाने की तरह काम करता है. इससे इंसान में सकारात्मकता आती है. संगीत कुछ ऐसा है, जो हमेशा आपको शांत रखता है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, ऐसे में संगीत से अपना मनोरंजन करने से बेहतर और कुछ भी नहीं है.

सवाल- इन दिनों आप घर में अपना वक्त कैसे बिता रही हैं?

जवाब : मैं अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स पर घर से काम कर रही हूं. इसके साथ ही मैं अपने दो साल के बेटे शिवाय और पूरे परिवार के साथ खूब सारा वक्त बिता रही हूं. खुद के साथ भी समय गुजार रही हूं. इस लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठा रही हूं.

पढ़ें- सिद्धार्थ और तारा का नया गाना मसकली 2.0 रिलीज, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

काम की बात करें, तो तुलसी ने हाल ही में 'फिर न मिले कभी' के रिप्राइज वर्जन को रिलीज किया है और इसके अलावा उनका एक सिंगल सॉन्ग भी है, जिसका टाइटल है 'मसकली 2.0'. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया हैं. तुलसी इन सबके बीच कई सारे इंडिपेंडेंट गानों पर भी काम कर रही हैं.

इस केयर कॉन्सर्ट को टी-सीरीज यूट्यूब और फेसबुक हैंडल में प्रसारित किया जाएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details