दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'उतरन' एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा, फैंस नहीं चाहते मैं बिकिनी में आऊं, बताई ये वजह - टीना दत्ता बिकिनी तस्वीरें

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. टीना दत्ता को हिट सीरियल 'उतरन' से पॉपुलैरिटी मिली थी. टीना ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके फैंस नहीं चाहते है कि वह मोनोकोनी और बिकिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करें. एक्ट्रेस के फैंस ने इसकी वजह भी बताई.

टीना दत्ता
टीना दत्ता

By

Published : Sep 1, 2021, 10:13 AM IST

हैदराबाद :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. टीना दत्ता को हिट सीरियल 'उतरन' से पॉपुलैरिटी मिली थी. टीना ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके फैंस नहीं चाहते है कि वह मोनोकोनी और बिकिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करें. एक्ट्रेस के फैंस ने इसकी वजह भी बताई.

बता दें, सीरियल 'उतरन' में टीना दत्ता ने 'इच्छा' का किरदार बहुत ही खूबसूरती से निभाया था, जिसके चलते वह आज भी घर-घर अपने इस ऑन-स्क्रीन नाम से मशहूर हैं. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में टीना ने कहा, 'एक अभिनेता के लिए यह बहुत कठिन होता है कि वह एक किरदार से दूसरे किरादर में ढल जाए, लेकिन जब आप डेली सोप कर रहे होते और वो भी लंबे समय से, तो दर्शकों के दिलों दिमाग पर वह किरदार छप जाता है और ऐसे में इस किरदार से निकलने में बहुत मुश्किल होता है.'

इसके बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया, 'मेरे फैंस नहीं चाहते कि मैं मोनोकोनी और बिकिनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करूं, यहां तक कि अगर मैं इस तरह की तस्वीरें शेयर करती हूं, तो फैंस कमेंट करते हैं कि हम आपको इच्छा के रूप में प्यार करते हैं, हम नहीं चाहते कि आप सोशल मीडिया पर बिकिनी और मोनोकोनी में आए, इच्छा ऐसे कैसे कपड़ें पहन सकती हैं.'

टीना ने आगे कहा, 'यह मेरे लिए उत्साहित पल है कि लोग मुझे आज भी इच्छा के रूप में जानते हैं.' एक्ट्रेस ने आशा जताई कि लोग उन्हें इच्छा से अलग देखें. एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग मुझे वेस्टर्न ड्रेस और इच्छा से अलग किरदार में क्यों पसंद नहीं करते.'

बता दें, टीना ने साल 2009 से 2015 तक टीवी सीरियल 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाया था. इसके अलावा टीना को 'कोई आने को है', 'कर्मफल दाता शनि', 'डायन', 'दुर्गा' और 'खेला' जैसे सीरियल में देखा गया. टीना पिछली बार वेब शो 'नक्सलवाड़ी' में दिखी थीं.

ये भी पढ़ें : सनी लियोनी ने मालदीव से शेयर की तस्वीरें, पति-बच्चों संग ऐसे कर रहीं इन्जॉय

ABOUT THE AUTHOR

...view details