दिल्ली

delhi

कोविड -19 : यूके में फंसी माहिका शर्मा को घर की आई, कहा- बहुत अकेला महसूस कर रही हूं

By

Published : Mar 30, 2020, 3:05 PM IST

कोरोना वायरस के कारण चल रहे है लॉकडाउन में सब अपने घरों में कैद हैं, इसी बीच टीवी ऐक्‍ट्रेस माहिका शर्मा ने अपने दुख को बयां किया है. दरअसल माहिका ने इन दिनों यूके में खुद को सेल्‍फ-क्‍वारंटीन कर लिया है. इस समय वह अपने परिवार और देश को याद कर रही हैं.

ETVbharat
कोविड -19 : यूके में फंसी माहिका शर्मा को घर की आई, कहा-बहुत अकेला महसूस कर रही हूं

लंदन : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. कई जगहों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी बीच टीवी ऐक्‍ट्रेस माहिका शर्मा अपने करीबियों से दूर यूनाइटेड किंगडम में फंसी हुई हैं.

माहिका ने यूके में खुद को सेल्‍फ-क्‍वारंटीन कर लिया है. हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि वह कोविड -19 के बीच विदेश में कैसे मैनेज कर रही हैं.

माहिका ने अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए बताया, 'अगर भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है तो वहां की हवा, वहां का माहौल सभी को अच्‍छा लग रहा है. अच्‍छा लगता है कि जब आप अपने लोगों से घिरे रहते हैं, आपको रिलैक्‍स महसूस होता है और आपकी एनर्जी हाई होती है. वहीं, फॉरेन कंट्री में यह काफी डिस्‍टर्बिंग है.'

ऐक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि भारत जाऊंगी तो लोग मेरे पास नहीं आएंगे. उन्‍हें लगेगा कि मैं वायरस लेकर चल रही हूं. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि क्‍या हो रहा है. मुझे लग रहा है कि मैं बुरी तरह फंस गई हूं. मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि कैद में हूं.'

माहिका ने बताया कि वह कैसे लंदन में चीजों को हैंडल कर रही हैं. ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, 'मैं पूरी तरह से अकेले हूं. मुझे भारतीय खाना पसंद है लेकिन अब सलाद, फल खाने और जूस पीने को मजबूर हूं. घर के खाने की याद आ रही है.'

माहिका कहती हैं, 'ये दिन मेरे लिए बुरे सपने जैसे हैं और यह अच्‍छी फीलिंग नहीं है. मुझे डर लग रहा है. हालांकि, मैं स्‍वस्‍थ हूं और वायरस के बारे में लगातार पढ़-सुन रही हूं. दुर्गा माता की पूजा कर रही हूं. मंत्र पढ़ रही हूं, श्‍लोक पढ़ रही हूं और उम्‍मीद कर रही हूं कि जल्‍द चीजें बदल जाएं.'

पढ़ें- वरुण धवन ने मां के लिए लिखी कविता, साझा की बचपन तस्वीर

बता दें, माहिका 'रामायण' और 'एफआईआर' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details