दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बेटे से मिलने को लेकर अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाया नया आरोप - shweta tiwari husband abhinav kohli

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता के पति अभिनव कोहली ने उन पर फिर एक आरोप लगाया है. इस बार उनका कहना है कि श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं. जो कि एक टॉर्चर है.

shweta tiwari husband abhinav kohli live video bangs the actress door
shweta tiwari husband abhinav kohli live video bangs the actress door

By

Published : Nov 3, 2020, 5:45 PM IST

मुंबई : टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने उन पर एक नया आरोप लगाया है. अभिनव का कहना है कि थोड़ी देर पहले ही वह अपने बेटे रेयांश से मिले और अब एक्ट्रेस दरवाजा नहीं खोल रही हैं.

अभिनव ने श्वेता के घर के बाहर से वीडियो लाइव कर फैंस को सबूत दिया.

अभिनव कोहली सोमवार की शाम श्वेता तिवारी के घर बेटे रेयांश से मिलने पहुंचे. वह लगातार घर की घंटी बजा रहे हैं और दरवाजा खटखटा रहे हैं. साथ ही बेटे को आवाज लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है.

यह लाइव वीडियो अभिनव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी किया है.

वीडियो में अभिनव बता रहे हैं कि कुछ देर पहले ही वह बेटे रेयांश से मिले हैं. अब वह दोबारा जब उनसे मिलने आए हैं तो कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है. अभिनव कहते हैं, श्वेता और बेटी पलक के साथ श्वेता की मम्मी और तीन नौकरानियां रहती हैं. कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है. बेटा घर में है, लेकिन मुझे उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है, यह टॉर्चर है.

इसके पहले भी अभिनव ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे से मिलने की बात करते हैं. हालांकि अब उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी है.

पढ़ें : राजद्रोह केस में मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली को फिर भेजा नोटिस

इससे पहले अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश को लापता करने का आरोप लगाया था. अभिनव ने कहा था कि श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है और वह उनसे बात नहीं कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details