हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल नजर में चल रहा हॉरर ड्रामा है. जी हां...जहां हमने देखा कि मुन्ना पत्थर का बन चुका हैं. वहीं पिया और अंश को पता चल चुका हैं कि इस घर में बुरी शक्तियां हैं और वह बुरी शक्तियां और कोई नहीं बल्कि छालायन है, जिसका एहसास मुन्ना को भी हो गया है.
जैसा कि हम जानते ही हैं कि मुन्ना को काली शक्तियों के बारे पता चलता हैं, तो मुन्ना पत्थर का बन जाता हैं. वहीं पिया और अंश को लगता हैं कि बुरी शक्ति घर के अंदर हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता हैं कि छालायन विदुषी के ऊपर हैं.