दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डायन की फरमाइश अधूरी..... क्या छालायन के प्रकोप से घर को बचा पाएंगे पिया और अंश

टीवी सीरियल नजर में हॉरर ड्रामा चल रहा है. रूबी को उसकी चोटी चाहिए और वो अपने प्रकोप से घर के सभी लोगों को उसकी चोटी वापस करने के लिए विवश कर देती है. आखिर माजरा तो आपको आगे के शो में ही पता चलेगा.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Mar 9, 2019, 11:16 PM IST

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल नजर में चल रहा हॉरर ड्रामा है. जी हां...जहां हमने देखा कि मुन्ना पत्थर का बन चुका हैं. वहीं पिया और अंश को पता चल चुका हैं कि इस घर में बुरी शक्तियां हैं और वह बुरी शक्तियां और कोई नहीं बल्कि छालायन है, जिसका एहसास मुन्ना को भी हो गया है.


जैसा कि हम जानते ही हैं कि मुन्ना को काली शक्तियों के बारे पता चलता हैं, तो मुन्ना पत्थर का बन जाता हैं. वहीं पिया और अंश को लगता हैं कि बुरी शक्ति घर के अंदर हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता हैं कि छालायन विदुषी के ऊपर हैं.

Pic Courtesy: File Photo


आगे हम देखते हैं कि छालायन तीन अलग रुप में हो जाती हैं, जिन्हें सम्भालना बहुत ही मुशकिल हो जाता हैं. एक तरफ जहां रूबी को उसकी चोटी चाहिए और वो अपने प्रकोप से घर के सभी लोगों को उसकी चोटी वापस करने के लिए विवश कर देती है. वहीं दूसरी तरफ मामला एक ऐसी जगह पर जा के फंस जाता है, जहां से डायन के लिए चोटी ले पाना मुश्किल हो जाता है.

Pic Courtesy: File Photo


देखना दिलचस्प रहेगा कि मुन्ना की शक्तियां कितनी काम आती हैं. जिस तरह से मुन्ना ने मोना का अंत किया उसी तरह से क्या छालायन का भी अंत कर देगा. आखिर माजरा तो आपको आगे के शो में ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details