दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नागिन 4 में होने वाला है यह बड़ा बदलाव, रश्मि देसाई नहीं रहेंगी शो का हिस्सा?

लॉकडाउन के कारण टीवी सीरियल नागिन 4 में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि बिग बॉस फेम रश्मि देसाई शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. रश्मि से कहा गया कि उनका शलखा का किरदार आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

Naagin 4 rashami desai will not be a part of serial because mutual decision was taken to let go of her character
नागिन 4 में होने वाला है यह बड़ा बदलाव, रश्मि देसाई नहीं रहेंगी शो का हिस्सा?

By

Published : May 24, 2020, 3:42 PM IST

मुंबई : टीवी सीरियल नागिन 4 में जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें एक बदलाव रश्मि देसाई से भी जुड़ा है.

खबरों के अनुसार लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग में आई रुकावट के बाद मेकर्स शो में कुछ नया कर सकते हैं और इसके लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि इन बदलाव के बाद हाल ही में शो में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई शो का हिस्सा नहीं रहेंगी.

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, ' चैनल ने निर्माताओं के साथ बैठक की और उसके बाद हाल ही में एंट्री लेने वाली रश्मि देसाई से कहा गया कि उनका शलखा का किरदार आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. चैनल और निर्माता बजट भी करना चाह रहे हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि बाजार की कितनी हालत खराब है.'

वहीं, यह भी कहा गया, 'रश्मि एक महंगा रिसोर्स था. इसलिए, उनके किरदार को आगे ना बढ़ाने का एक पारस्परिक फैसला किया गया. अभी निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया पर फैसला होना बाकी है.'

यह रश्मि देसाई के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है, जो आने वाले एपिसोड्स में रश्मि को देखने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अभी रश्मि देसाई का इस खबर पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details