हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार इसके पीछे की जो वजह है वह काफी हैरान करने वाली है. जी हां......एक रिऐल्टी शो से जुड़ी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बैकग्राउंड डांसर रहा शख्स प्रियंका चोपड़ा के व्यवहार और उनके कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बात करता दिख रहा है.
बता दें कि यह वायरल क्लिप नैशनल चैनल पर आने वाले रिऐल्टी शो एमटीवी रेडिज का है, जिसमें नेहा धूपिया भी जज हैं. क्लिप में कंटेस्टेंट प्रियंका को पसंद नहीं करने की वजह बताते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर करता है.
कंटेस्टेंट का कहना है कि एक बार उन्हें प्रियंका के साथ परफॉर्म करना था तो प्रियंका के आते ही सभी ने डांस प्रैक्टिस शुरू की. इस दौरान थोड़ी देर बाद प्रियंका ने स्टेप बदलने के लिए कह दिया. कंटेस्टेंट ने बताया कि अगले ही दिन उन सबको परफॉर्म करना था इसलिए इन बदले हुए स्टेप्स के लिए उन्हें कई घंटों तक और प्रैक्टिस करनी पड़ी.
कंटेस्टेंट ने बताया कि वह पहले ही 24 घंटों से ज्यादा की प्रैक्टिस कर चुके थे. उन्होंने काफी देर से कुछ नहीं खाया था, लेकिन उन्हें इन बदले हुए स्टेप्स की प्रैक्टिस करना भी जरूरी था. कंटेस्टेंट ने आगे कहा कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रियंका उनके साथ कर चुकी थीं.
नेहा के सामने कंटेस्टेंट ने यह भी कहा कि उसे प्रियंका चोपड़ा के ऐटिट्यूड से भी दिक्कत है. उसने इशारों में बताया कि रूम में आने पर प्रियंका उनसे दूर खड़ी रहती हैं, जैसे बैकग्राउंड डांसर्स कुछ नहीं हैं.