दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

13 जुलाई से 'कुमकुम भाग्य' और 'गुड्डन' जैसे शो नए एपिसोड के साथ करेंगे वापसी - guddan

लॉकडाउन के कारण फिल्मों के साथ-साथ सभी टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग पर भी रोक लग गई थी. लेकिन अब सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ टेलीविजन कलाकारों ने भी शूटिंग शुरू कर दी है. अब 13 जुलाई से 'कुमकुम भाग्य' और 'गुड्डन' जैसे शो अपने नए एपिसोड के साथ वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

kumkum bhagya and guddan among shows back with new episodes from july 13
13 जुलाई से 'कुमकुम भाग्य' और 'गुड्डन' जैसे शो नए एपिसोड के साथ करेंगे वापसी

By

Published : Jun 29, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : 'कुमकुम भाग्य', 'कुंडली भाग्य', 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा', 'तुझसे है राब्ता' और 'कुर्बान हुआ' जैसे टेलीविजन धारावाहिक 13 जुलाई से नए एपिसोड्स के साथ अपनी वापसी करने जा रहे हैं.

लॉकडाउन में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के साथ जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ टेलीविजन कलाकारों ने भी शूटिंग शुरू कर दी है.

'कुमकुम भाग्य' में क्या होने जा रहा है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री सृति झा ने बताया, "प्राची और रणबीर की कहानी में एक विशेष मोड़ आएगा. उनकी चुप्पी उनके अलगाव का कारण बन सकती है जबकि एक-दूसरे के प्रति उनके प्यार के कबूलनामे से एक अन्य सच्चे रोमांस की शुरुआत होगी जिसे देखने का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे थे."

'कुंडली भाग्य' के नए एपिसोड में करण के लिए प्रीता के प्यार के भविष्य का उजागर किया जाएगा.

पढ़ें : सुशांत की बहन श्वेता ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए अपने छोटे भाई को कहा-'अलविदा'

जी टीवी पर इन कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details