दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कपिल शर्मा शो' में खूब उड़ा मलाइका अरोड़ा के लाइफस्टाइल का मजाक, देखें वीडियो - comedy

कुल मिलाकर कपिल शर्मा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने मलाइका का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, वीडियो की अगली कड़ी में मलाइका अरोड़ा नागिन गाने पर शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक के साथ जबरदस्त एक्टिंग और डांस करती नजर आ रही हैं.

द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो

By

Published : Sep 29, 2021, 8:05 PM IST

हैदराबाद : लोकप्रिय 'द कपिल शर्मा शो' अपने तीसरे सीजन में भी दर्शकों की खूब लॉफ्टर थैरेपी कर रहा है. शो का कंटेंट इतना दमदार है कि दर्शकों के हंस-हंस कर गल्ले दुखने लगते हैं. ऐसे में इस शनिवार शो में मशहूर डांसर मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो वीडियो चैनल ने शेयर किया है, जिसमें तीनों डांसर कमाल लग रहे हैं. इस शो में मलाइका अरोड़ा की खूब खिंचाई होने वाली है. नीचें देखें प्रोमो वीडियो..

चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शनिवार के एपिसोड की एक झलक साझा की है. प्रोमो के मुताबिक इस हफ्ते शो में मशहूर डांस गुरू गीता कपूर, टेरेंस लुईस और फिटेनस क्वीन मलाइका अरोड़ा डांस का तड़का लगाती दिखेंगी.

प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि तीनों गेस्ट की एंट्री होते ही कपिल शर्मा ने मलाइका की चुटकी लेना शुरू कर दिया. कपिल ने मलाइका अरोड़ा से पूछा कि वह अपना पप्पी साथ में नहीं लाईं, जिसे वह हर जगह अपने साथ ले जाती हैं. इतने में गीता कपूर कपिल की बात में बीच में कूद पड़ती हैं और मलाइका की खिंचाई कर उनकी नकल करके दिखाती हैं.

द कपिल शर्मा शो

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा की नकल कर बताती हैं कि मलाइका जब पप्पी को साथ में ले जाती हैं तो कैसे चलती हैं और जब मॉर्निंग वॉक अकेले जाती हैं, तो उनकी चाल कैसी होती है. इतना ही नहीं गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा की टांग खींच ही रही होती हैं कि इतने में टेरेंस लुईस भी मलाइका का शो में सरेआम मजाक बना देते हैं.

द कपिल शर्मा शो

वीडियो में देखेंगे कि टेरेंस लुईस भी मलाइका अरोड़ा की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. टेरेंस ने बताया कि जब पैपराजी मलाइका की तस्वीरें निकालता है तो वह इस तरह का रिएक्शन करती हैं.

कुल मिलाकर कपिल शर्मा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने मलाइका का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, वीडियो की अगली कड़ी में मलाइका अरोड़ा नागिन गाने पर शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक के साथ जबरदस्त एक्टिंग और डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा की हो गई थी ऐसी हालत, पत्नी नहीं देखतीं तो बंद हो जाता शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details