दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हैप्पी' के रंग में रंगने को तैयार टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन - जैस्मिन भसीन

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का कहना है कि उन्हें सुपरनेचुरल शो के बारे में खास पता नहीं है इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वो कभी इस शैली में काम करेंगी.

jasmine bhasin

By

Published : Feb 9, 2019, 9:33 AM IST

जैस्मिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अलौकिक या थ्रिलर शो में काम करूंगी, क्योंकि मैं इस शैली से इत्तेफाक नहीं रखती हूं. मैं जिस तरह का काम कर रही हूं, उससे खुश हूं."


बता दें, इस वक्त जैस्मिन टीवी शो 'दिल तो हैप्पी जी' में हैप्पी मेहरा का रोल प्ले कर रही हैं.

'दिल से दिल तक' की एक्ट्रेस ने कहा, "जब आप किसी शो में काम करते हैं तो वो किरदार वास्तव में आपके साथ लंबे समय तक जिंदा रहता है. मेरे पिछले किरदार लगभग डेढ़ साल मेरे साथ था और मुझे गुजराती लड़की के उस किरदार से पूरी तरह बाहर निकलना था, ताकि मैं पूरी तरह हैप्पी के रंग में ढल सकूं, जो असल में मेरी तरह है."


'दिल तो हैप्पी है जी' एक ऐसी लड़की की कहानी है जो जहां जाती है खुशियां बांटती है. लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब दो भाई हैप्पी का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.


जैस्मिन अपने इस नए शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनके इस नए शो के लिए उन्हें फैंस और दोस्त बधाईयां दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details