दिल्ली

delhi

हिना ने फोन साफ करने के लिए अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करने की दी सलाह

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:52 AM IST

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से फोन साफ करना अच्छा नहीं है. उनका कहना है कि उनके एक दोस्त ने अपने फोन के साथ ऐसा किया, जिसके बाद उसका फोन खराब हो गया.

hina khan suggests against using alcohol based sanitiser to wipe phones
Courtesy : Social Media

मुंबई : अभिनेत्री हिना खान का मानना है कि अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से फोन साफ करना अच्छा आइडिया नहीं है.

हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया कि कैसे सैनिटाइजर के इस्तेमाल से उनके दोस्त रॉकी जायसवाल का फोन खराब हो गया, बाद में वह अपने भाई और रॉकी के साथ नया फोन खरीदने गईं.

हिना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "तो स्क्रीन के साथ यह हुआ, किनारे से स्क्रीन पूरी तरह से खराब हो गई. अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल फोन पर नहीं करें."

Courtesy : Social Media

उन्होंने रॉकी की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो अपने नए फोन को दिखाते नजर आ रहे हैं.

हिना ने लिखा, "अपने सेल फोन को गर्म पानी में भिगोए हुए नैपकिन से साफ करें. समझे रॉकी जायसवाल. आखिरकार लंबे अरसे बाद तुमने एक नया सेल फोन खरीदा."

बता दें, हाल ही में हिना के प्रशंसकों की संख्या लाखों में पहुंच गई है. और इसका सबूत है हिना का इंस्टाग्राम. जी हां, इंस्टाग्राम पर हिना के फॉलोअर्स की गिनती 80 लाख तक हो गई है. ऐसे में 8 मिलियन फॉलोअर्स होने का जश्न मनाते हुए हिना कुछ दिनों पहले केक भी काटा था.

मालूम हो कि हिना ने साल 2009 में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के साथ टीवी जगत में अपनी शुरुआत की थी. वह 'कसौटी जिंदगी की 2', 'बिग बॉस 11' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

पढ़ें : Birthday Special : दिशा पाटनी के फिल्मी सफर पर एक नजर....

इसी साल उन्होंने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'हैक्ड' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है. यह फिल्म विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित है.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details