दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : एमी नॉमिनेशन्स में होगी देरी, डिजनीलैंड अनिर्धारित समय के लिए बंद - कोरोना वायरस प्रभाव

कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से अकेडमी अवॉर्ड्स ने इस साल के प्राइमटाइम एमी के कैलेंडर में बदलाव करने का फैसला लिया है जिसकी वजह से नॉमिनेशन प्रक्रिया में 1 से 3 हफ्तों की देरी होगी. वहीं वॉल्ट डिजनी कंपनी ने डिजनीलैंड और वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड को अनिर्धारित समय तक बंद कर दिया है.

ETVbharat
कोविड-19 : एमी नॉमिनेशन्स में होगी देरी, डिजनीलैंड अनिर्धारित समय के लिए बंद

By

Published : Mar 28, 2020, 2:53 PM IST

वॉशिंगटनः टेलीविजन अकेडमी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह इस साल के प्राइमटाइम एमी के कैलेंडर में बदलाव करने जा रहा है. यह फैसला कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण सभी टीवी प्रोडक्शन रुकने की वजह से लिया गया है.

नए शेड्यूल में डेडलाइन को करीब 1 से 3 हफ्ते तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया जिससे वोटिंग टाइम पर फर्क पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीरीज सब्मिट करने की तारीख को 11 मई से 5 जून कर दिया गया है. अब पहले राउंड की वोटिंग जुलाई 14 की बजाए जुलाई 28 से शुरू होगी. वहीं दूसरा राउंड 17 से 31 अगस्त की बजाए 21 से 31 अगस्त के बीच होगा.

प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के टेलीकास्ट की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो कि अभी भी 20 सिंतबर को आयोजित होना है, और क्रिएटिव आर्ट्स सेरेमनी की तारीख 12 और 13 सितंबर है.

इसी तरह, एमी में शामिल होने के लिए योग्यता (एलिजिबिलिटी) की तारीख 31 मई ही है, जो कि पहले निश्चित की गई थी.

हालांकि, इस साल अकेडमी ने कुछ छूट भी दी है. सीरीज के लिए, बचे हुए एपिसोड्स-- जो 31 मई की डेडलाइन के बाद आए हैं, उन्हें 30 जून तक प्रीमियर करना जरूरी है. कैलेंडर में हुए बदलाव से वोटिंग के समय में कटौती होगी.

वहीं डिजनीलैंड और वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड अनिर्धारित समय के लिए बंद रहेंगे. वॉल्ट डिजनी कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रभाव के कारण अगले बुधवार को खुलने वाले कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा के पार्क भी अब अगले नोटिस तक बंद रहेंगे.

पढ़ें- कोविड-19 प्रभाव : डेटाइम एमी अवॉर्ड्स, डिजनी प्लस लॉन्च और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक हुई स्थगित

कोरोना से प्रभावित होकर रद्ध या स्थगित हुए एंटरटेनमेंट इवेंट्स में डेटाइम एमी अवॉर्ड्स और कांस फिल्म फेस्टिवल अहम नाम हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details