दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुकेश खन्ना के विवादित वीडियो पर दिव्यांका का रिएक्शन, कहा-'पुराने ख्यालों वाला बयान' - Mukesh Khannas statement on MeToo

अभिनेता मुकेश खन्ना ने 'मी टू' को लेकर महिलाओं पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा, 'यह मी टू की प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है, जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया है. आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती है.' इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भी मुकेश खन्ना पर निशाना साधा और इसे पुराने ख्यालों वाला बयान बताया है.

Divyanka Tripathi slams Mukesh Khannas statement on MeToo
मुकेश खन्ना के विवादित वीडियो पर दिव्यांका का रिएक्शन, कहा-'पुराने ख्यालों वाला बयान'

By

Published : Nov 2, 2020, 4:10 PM IST

मुंबई : छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने एक ट्वीट करते हुए 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है.

दरअसल, हाल ही में मुकेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की थी.

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि महिलाओं का काम घर संभालना है और उन्हें पुरूषों की तरह बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उनके ऐसा करने से ही 'मी टू' की शुरूआत हुई.

अब उनके इस बयान को लेकर दिव्यांका ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और इसे 'रिग्रेसिव' यानि पिछड़ा हुआ बताया है.

दिव्यांका ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "यह कितना पिछड़ा हुआ और पुराना है. यह और भी घिनौना है जब प्रतिष्ठित पदों पर विराजमान लोग ऐसी बातें करते हैं. स्त्रियों से घृणा करना अतीत की किसी दुखद घटना का परिणाम हो सकता है. इस वक्त मैं बस इसी तरह के संदेह लाभ के बारे में सोच सकती हूं. सम्मानपूर्वक मैं मुकेश जी के इस बयान की निंदा करती हूं."

दिव्यांका त्रिपाठी का ट्वीट

मुकेश खन्‍ना ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित कमेंट पर बाद में सफाई भी दी थी. मुकेश को इस बात का भी दुख है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है.

पढ़ें : प्रियंका ने शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर, बोलीं-'यहां बसता है मेरा दिल'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से मत लें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फिल्मी सफर इस बात की पुष्टि करता है. क‍ि मैंने हमेशा महिलाओं का आदर सम्मान किया है. इस बात को हर कलाकार या फिल्मी दुनिया का हर मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबका सम्मान किया है. अगर कोई भी महिला मेरे इस स्टेटमेंट से निराश हुई हो तो मुझे अफसोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया.'

बता हें कि वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना की काफी निंदा और ट्रोलिंग हुई. जिसके बाद उन्होंने इस बात को लेकर अपनी सफाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details