दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख हुई - सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर फॉलोअर्स

बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख पहुंच गई है. अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का समर्थन के लिए आभार जताया.

Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla touches 1 million mark on Twitter, thanks fans
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फोलोअर की संख्या 10 लाख हुई

By

Published : Feb 1, 2021, 7:20 AM IST

मुंबई : अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या रविवार को 10 लाख पहुंच गई. अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए आभार जताया. रियलिटी शो बिग बॉस का पिछला सीजन जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि प्रशंसकों से जुड़ने के लिए ट्विटर पर आना उनका एक बेहतरीन फैसला था.

चालीस वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट करके सोशल मीडिया पर 10 लाख फॉलोअर्स होने पर खुशी जताई और सबको बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरा समर्थन करने और मुझे फॉलो करने के लिए आभार.'

सिद्धार्थ ने 2008 में टीवी कार्यक्रम 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 'बालिका बधू' टीवी धारावाहिक से उन्हें शौहरत मिली.

अभिनेता ने 2014 में करण जौहर की "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां" से बॉलीवुड में कदम रखा था.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details