दोनों अकसर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं लेकिन अब अनिता बहुत जल्द अपने पति रोहित रेड्डी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं. ये गाना पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है.
'तेरी याद' नाम की इस म्यूजिक वीडियो को राज कुंद्रा और रॉबिन बहल ने डायरेक्ट किया है.
पहली बार पति के साथ काम को लेकर उन्होंने कहा, "'तेरी याद' एक प्यारा रोमांटिक गाना है और जब राज ने हमसे इस वीडियो में काम करने के लिए कहा तो हमें हां कहने में ज्यादा टाइम नहीं लगा."
उन्होंने कहा, "रोहित के साथ काम करने के अलावा, इस गाने को सनी ब्राउन ने बेहद खूबसूरती से लिखा और कंपोज किया है. हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे." गाना 8 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है जिसके लिए सिर्फ अनिता और रोहित ही नहीं बल्कि उनके फैंस और खास दोस्त भी काफी एक्साइटेड हैं.