न्यूयॉर्कः हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन जिन्हें दो हफ्ते पहले रेप और यौन उत्पीड़न जैसे सभी सेक्स क्राइम मामलों में दोषी पाया गया था उन्हें 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी सजा की सुनवाई के लिए 67 वर्षीय निर्माता व्हील चेयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे.
वेंस्टीन हॉलीवुड के सबसे ताकतवर लोगों में से एक है, जिन्हें 25 फरवरी को न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट ने सेक्स एक्ट के लिए फर्स्ट डिग्री और रेप के लिए थर्ड डिग्री में दोषी पाया था.
सात पुरुषों और 5 महिलाओं की ज्यूरी 5 दिनों की लंबी चर्चा के बाद नतीजे पर पहुंची है. उन्होंने पूर्व प्रोडक्शन असिस्टेंट मरियम हेली के 2006 रेप और ओरल सेक्स मामले में भी निर्माता को दोषी पाया है. इस आधार पर निर्माता को अधिकतम 25 साल और न्यूनतम 5 साल की जेल हो सकती है.
हार्वे वेंस्टीन को यौन उत्पीड़न मामले में हुई 23 साल की जेल निर्माता साल 2013 में न्यूयॉर्क के होटल में महिला के साथ रेप का दोषी भी पाया गया है जिसके लिए उन्हें अधिकतम 4 साल की जेल हो सकती है.
पढ़ें- कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में हुआ खुलासा, हार्वे वेंस्टीन ने कहा था- जेनिफर एनिस्टन को 'मार दिया जाना चाहिए'
करीब 90 महिलाओं से ज्यादा जिनमें ग्वेनिथ पाल्ट्रॉ, सलमा हायेक और उमा थर्मन आदि शामिल हैं उन्होंने वेंस्टीन पर सेक्सुएल हैरेस्मेंट का इल्जाम लगाया था.
वेंस्टीन के वकीलों में से एक डोना रोटूनो (Donna Rotunno) कोर्ट के फैसले से नाराज दिखीं और उन्होंने कहा की तथ्यों की बजाए मीटू आंदोलन ने इस फैसले पर प्रभाव डाला है.
रोटूने ने पूछा, 'हमारे यहां आने से पहले हुई घटनाओं और उसके प्रभाव को कैसे झूठलाया जा सकता है?'
हार्वे वेंस्टीन को यौन उत्पीड़न मामले में हुई 23 साल की जेल वहीं न्यूयॉर्क अदालत के प्रतिनिधि का कहना है कि कोर्ट ने आज उदाहरण पेश किया है कि इस तरह के व्यवहार को नहीं सहा जाएगा.
हालांकि अदालत ने अभी यह नहीं बताया है कि वेंस्टीन कब से इन सजाओं को भुगतेंगे. जिन 1000 पन्नों के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर फैसले लिए गए उसमें दो दिलचस्प बातें सामने आई हैं. पहली यह कि साल 2017 में एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में निर्माता ने कहा था कि जेनिफर एनिस्टन को मार दिया जाना चाहिए था.
इसके अलावा वेंस्टीन ने ग्लोबल बिजनेस पर्सनालिटी टिम कुक और जेफ बेज़ोस के अलावा हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्वेंटिन टारनटीनो को भी बचाव के लिए अपील करते हुए ईमेल लिखे थे.
इनपुट्स- आईएएनएस और एपीटीएन