हैदराबाद : प्रभास की आगामी एक्शन फिल्म 'सालार' की शूटिंग जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. खबरों के अनुसार 15 जनवरी को फिल्म का मुहूर्त रखा गया है.
प्रशान्त नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास पहले कभी न देखे हुए एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के इस किरदार के लिए एक्टर अपने लुक और बॉडी पर काम कर रहे हैं.
फिल्म का मुहूर्त हैदराबाद में रखा गया है. मुहूर्त में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण सी एन, फिल्म निर्माता राजामौली एस.एस., कन्नड़ अभिनेता यश मौजूद होंगे.