दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास-स्टारर फिल्म 'सालार' का कल होगा मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की एक्शन फिल्म 'सालार' का मुहूर्त 15 जनवरी को रखा गया है. मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री फिल्म निर्माता राजामौली एस.एस., कन्नड़ अभिनेता यश मौजूद रहेंगे.

Prabas-starrer 'Salaar' to have Mahurat on Jan 15 in Hyderabad
प्रभास-स्टारर फिल्म 'सालार' का कल होगा मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

By

Published : Jan 14, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 5:16 PM IST

हैदराबाद : प्रभास की आगामी एक्शन फिल्म 'सालार' की शूटिंग जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. खबरों के अनुसार 15 जनवरी को फिल्म का मुहूर्त रखा गया है.

प्रशान्त नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास पहले कभी न देखे हुए एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के इस किरदार के लिए एक्टर अपने लुक और बॉडी पर काम कर रहे हैं.

फिल्म का मुहूर्त हैदराबाद में रखा गया है. मुहूर्त में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वत्तनारायण सी एन, फिल्म निर्माता राजामौली एस.एस., कन्नड़ अभिनेता यश मौजूद होंगे.

इस बारे में प्रभास ने कहा, 'मैं हैदराबाद में मुहूर्त पूजा के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करने और प्रशंसकों को अपने लुक को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

पढ़ें : दीपिका-प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे बिग बी, मेकर्स ने दिया सरप्राइज

बता दें कि प्रभास ने नए साल की शुरूआत में फिल्म 'राधेश्याम' का नया पोस्टर रिलीज किया था. इस फिल्म में प्रभास अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. राधेश्याम एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है. बहुभाषी फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 14, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details