मुंबईः एक्टर अली फजल और श्रिया पिलगांवकर जो एक बार फिर नेटफ्लिक्स के अगले प्रोजेक्ट 'हाउस अरेस्ट' में साथ नजर आने वाले हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मंगलवार को सीरीज का टीजर शेयर किया है. और टीजर को देख कर लगता है कि सीरीज में सस्पेंस के अलावा भी बहुत कुछ है.
वीडियो में अली एजेंट के साथ नए घर की तलाश में हैं और इस चक्कर में वह एक घर पर पहुंचते हैं जो उन्हें बेहद पसंद आती है. फिर उसके बाद उन्हें नए मकान में अलग तरह की अजीब चीजों की तलाश में है.
अली खुद में ही काफी सस्पेंस कैरेक्टर हैं, उन्हें अपना घर टॉप फ्लोर पर चाहिए जो कि बिना लिफ्ट के हो और ऐसी जगह पर चाहिए जो कि गूगल में भी न नजर आए.
'हाउस अरेस्ट' टीजर आउट, अली फजल ने शेयर किया वीडियो - हाउस अरेस्ट
'मिर्जापुर' के गुड्डू भय्या उर्फ अली फजल अपनी ऑन स्क्रीन लेडी लव श्रिया पिलगांवकर के साथ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज 'हाउस अरेस्ट' में साथ नजर आने वाले हैं, दोनों स्टार्स ने सीरीज का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
पढे़ं- हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं अली फजल
यह सब जानने के बाद श्रिया उनसे पूछती हैं कि क्या उन्हें हाउस अरेस्ट होना है.
अंत में, जब ब्रोकर उनसे शिफ्टिंग का प्लान पूछता है तो अली उत्सुकता के साथ 15 नवंबर बताते हैं जो कि शायद सीरीज के प्रीमियर होने का हिंट है.
इससे पहले, दोनों एक्टर अमेजन प्राइम की क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'मिर्जापुर' में बतौर कपल नजर आए थे. मिर्जापुर में अली ने मिडिल क्लास फैमली से निर्दयी गैंग्सटर बनने वाले गुड्डू भय्या का कैरेक्टर किया था वहीं पुलिस अफसर की बेटी श्रिया उनकी लेडीलव के किरदार में थीं जो बाद में उनकी पत्नी भी बनती हैं.