पटना/मुंबई : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने गायक अंकुश राजा और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का वीडियो सांग 'कमर लपकउआ' मंगलवार को रिलीज के साथ ही यूटयूब पर धमाल मचा दिया. इस गाने को अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. रिलीज के कुछ ही घंटे में इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. गाने में अंकुश राजा और नीलम गिरी के लटके-झटके ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.
इस गाने में नीलम गिरी खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं. गाने को बेहद भव्य रूप से फिल्माया हुआ है. जिसमें डांस, लोकेशन, कस्ट्यूम, डांसर्स और स्टाइल का संगम है. वर्ल्डवाइड रिकर्ड्स प्रस्तुत इस गाने का टीजर जब से जारी किया गया था, तब से दर्शक बेसब्री से गाने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :चुरा के दिल मेरा गाना रिलीज: शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार को किया याद