हैदराबाद : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिरदो का गाया हुआ गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ था. सहदेव दिरदो भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, क्योंकि उनके गाने के बाद हर कोई 'बचपन का प्यार' गा रहा था. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक सिंगर की क्लिप धूम मचाए हुए हैं. आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर तक हर जगह मखमली आवाज वाली लड़की की क्लिप देखने को मिल जाएगी
दरअसल, योहानी इंडियन नहीं बल्कि श्रीलंका की रहने वाली हैं. उनका ऑरिजनल गाना जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है वह भी तमिल या मलयालम में नहीं बल्कि सिंहला भाषा में है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी अपने फिल्म के एक सीन के बैकग्राउंड में योहानी के गाने वाला एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिग बी ने गाने की तारीफ में लिखा, 'क्या किया और क्या हो गया लेकिन सच में गजब का है यह श्रीलंकन गाना ‘Manike Mage Hithe’...मेरे इस कालिया के गाने को जीनियस नव्या नवेली ने एडिट किया है. लेकिन ईमानदारी से ‘Manike Mage Hithe’ पूरी रात लूप में चलता रहा... इस गाने को सुनने से रोक पाना असंभव है...बेहतरीन।'
बता दें कि योहानी का पूरा नाम योहानी दिलोका डिसिल्वा है. उनका जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को हुआ था। उन्होंने साल 2016 में अपना करियर एक यूट्यूबर के तौर पर किया था. जल्द ही उनके गाने और रैप लोगों को पसंद आने लगे. अब योहानी को श्रीलंका में 'रैप प्रिंसेज' का खिताब दिया जा चुका है.