हैदराबाद :मशहूर टीवी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. रुबीना भी सोशल मीडिया पर लगातार कब्जा कर रही हैं. कभी डांस वीडियो तो कभी बोल्ड फोटोशूट रुबीना को बार-बार लाइमलाइट में ला रहे हैं. अब रुबीना ने सुर्खियों में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. रुबीना ने बीच से ऐसे फोटो भेजे हैं कि फैंस के देखते ही चेहरे खिल उठे हैं. रुबीना दिलैक भी अपनी हर गतिविधि को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. रुबीना दिलैक अक्सर नए-नए चैलेंज लेती रहती हैं. हाल ही में रूबीना ने एक और चैलेंज लिया है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया है.
रुबीना दिलैक को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो पाइप पर चढ़कर नाला पार कर रही हैं. हालांकि वो काफी डरी हुई भी लग रही हैं लेकिन वो आसानी से नाला पार भी कर जाती हैं. इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी उन्होंने लिखा है 'Mara mara … rama rama… mara mara'. जिस पर उनके फैंस भी बड़े मजे से उन्हें कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'Wow oh my god', टी दूसरे ने लिखा है 'Balancing power'. रुबीना के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.