नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बंद होने के बाद चुनिंदा राज्यों में करीब चार महीने बाद सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिसके साथ मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाएं को उम्मीद है कि अच्छी फिल्मों के प्रदर्शन के जरिये वे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर सकेंगे.
पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे प्रमुख मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं ने अपनी पूरी टीम और कर्मचारियों का टीकाकरण कराया है. जिससे मौजूदा स्थिति में दर्शकों को दोबारा लुभाने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. ये मल्टीप्लेक्स विशेष ऑफर और प्रचार जैसी रणनीतियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
मल्टीप्लेक्स संचालकों ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इन राज्यों में अपने कुछ स्क्रीन को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करते हुए खोला था, तथा उनकी आने वाले हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से और अधिक स्क्रीन चालू करने की योजना है.
इसके अलावा मल्टीप्लेक्स अब अपने चालू स्क्रीन पर इंटरटेनमेंट बबल, व्यक्तिगत सेवा, मनपसंद फूड पैकेज आदि के साथ परिवारों एवं छोटे समूहों के लिए निजी स्क्रीनिंग की भी पेशकश कर रहे हैं, साथ ही वे उनके लिए उनकी पसंद की नई या पुरानी फिल्मों की स्क्रीनिंग की भी सेवा दे रहे हैं.