हैदराबाद :भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी किसी भी परिचय की पहचान नहीं हैं. उन्होंने अपने अभिनय और डांस के जरिए लाखों दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है. वह कभी अपने डांस तो कभी अपनी एक्टिंग के कारण फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. फैंस उनके हर अंदाज को देखना पसंद करते हैं.
रानी चटर्जी ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. आज फैंस न सिर्फ उनके अभिनय, बल्कि उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने हैं. अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटोज और वीडियोज साझा कर फैंस को अपडेट करती हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने मोनोकनी में अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए.
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर का फ्लोरल टॉप पहना है और इसके साथ डेनिम केरी की है. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े हैं. रानी ने इसमें नॉर्मल मैकअप के साथ दिख रही हैं. लेकिन इस फोटो के साथ रानी ने जो कैप्शन दिया. फैंस उसकी ज्यादा चर्चा कर रहे हैं. रानी ने लिखा भरोसा टूट जाता है ना उसके बाद जो बातें होती है उनमें पहले वाली बात नहीं होती #लेटनाइटपोस्ट नींद नहीं आ रही.