हैदराबाद:मिर्जापुर-2 वेब सीरीज में अभिनय करने वाले पंकज त्रिपाठी को दर्शकों ने खूब सराहा. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार 'कालीन भैया' से अभिनय की एक गहरी छाप छोड़ी है, बिहार के गोपालगंज में एक छोटे से गांव में जन्में पंकज त्रिपाठी ने अपनी ज़िन्दगी में कई उतार– चढ़ाव देखें तब जाकर आज वो एक स्थापित कलाकार बने हैं.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता है.जो हमेशा अपने निजी जिंदगी के मुद्दे पर खुलकर बात करते रहते है. एक शो के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी पंसद की लड़की से प्रेम विवाह किया,और जब भतीजे की शादी की बात आई तो प्रेम विवाह का खुलकर समर्थन किया था.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम से) अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शो के दौरान दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने प्रेम विवाह किया.. जो वहां की रूढ़िवादी चीजें थीं उसको त्याग दिया कि हमें ये नहीं करना, हम प्रेम विवाह करेंगे, मेरा भतीजा अभी प्रेम विवाह किया, मैं सबसे आगे था उसके समर्थन के लिए'
अभिनेता पंकज त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम से) पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया, 'उसने प्रेम विवाह किया' हमने कहा- कार्ड पर लिखो कि ये इंटर कास्ट मैरिज है. लोग आए, कुछ लोग कान दबाए हुए थे कि ये क्या है? हमने कहा, क्या है…विवाह है.. खाइए, पीजिए, आनंद लीजिए।’
ये भी पढ़ें :मां बनने के बाद और भी निखर गई हैं नुसरत जहां, देखें तस्वीरें
अजब-गजब है अभिनेता की प्रेम कहानी
एक राजमिस्त्री से मृदुला के बारे में सुनतें ही उन्हें प्यार हो गया था. अपनी पहली मुलाकात का किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ इस तरह बताया था, 'मेरी बहन का तिलक था, मैं तिलक पर बैठा था और उसी घर में शादी हो रही थी जहां मृदुला रहतीं थीं, पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे और मैं इधर-उधर देख रहा था कि वो नहीं दिख रही। अचानक ऐसा लगा कि भीड़ खत्म, मैं अकेला नारियल लिए बैठा हूं और वो खाली आंगन में अकेले चलते हुए आईं और कुलाचे भरते हुए चलीं गईं'
ये भी पढ़ें :VIRAL VIDEO: 'बकरी' ने दिए अंडे! मोहम्मद शमी की पत्नी ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन मृदुला से उनकी थोड़ी सी बात हुई और करीब 12 सालों बाद दोनो की शादी हुई, मृदुला की मां शादी के खिलाफ थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि पंकज त्रिपाठी कोई जॉब नहीं करते. नाटकों से उनकी बेटी का गुजारा नहीं हो सकेगा, लेकिन पंकज त्रिपाठी ने शादी के लिए सबको राजी कर लिया और साल 2004 में मृदुला से उनकी शादी हो गई.