हैदराबाद :मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kudra) पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Apps) के जरिए प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हर दिन मामले में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है, और कुंद्रा इस बुरी तरह फंसते जा रहे है.
वहीं पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा तो जेल में हैं ही, वहीं उनके सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. इस पूरे मामले में गहना वशिष्ठ लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. गहना ने अब तक इस मामले में कई अहम खुलासे किए हैं. बीते दिनों गहना ने बताया था कि राज अपनी साली शमिता शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे. वहीं, अब पॉर्न फिल्म से जुड़े मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को राहत नहीं दी है. इस मामले की अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी.