दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निया शर्मा ने 'छैया छैया' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो - अभिनेत्री निया शर्मा

हाल ही में अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री ने मलाइका अरोड़ा के सॉन्ग 'छैया छैया' पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है.

निया शर्मा
निया शर्मा

By

Published : Oct 3, 2021, 9:44 PM IST

हैदराबाद:अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. निया ने 'जमाई राजा' सीरियल से हर घर में अपनी खास जगह बनाई है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी उनके जबरदस्त चर्चें रहते हैं. निया शर्मा आए दिन फैंस के लिए अपने फोटो और मजेदार डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मलाइका अरोड़ा के सॉन्ग 'छैया छैया' पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है.

निया शर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि, निया ने मलाइका को पूरी तरह से कॉपी किया है. वीडियो में उन्होंने मलाइका की तरह ही कपड़े और ज्वैलरी पहनी हुई है. साथ ही वीडियो में उन्होंने स्टेज भी ठीक असली गाने की तरह तैयार किया है. वीडियो में निया शर्मा,लाइका को कॉपी करते हुए उन्हीं के जैसे डांस कर रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'अगर आपने छैया छैया पर डांस नहीं किया है तो आप 90 के बच्चे नहीं हैं'.फैंस को निया का ये डांस वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें:Drugs Case: पहले भी कई फिल्मी सितारों पर लग चुके हैं ड्रग्स लेने के आरोप

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'काली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स मामला : आर्यन खान से NCB की पूछताछ, सुनील शेट्टी बोले- वो बच्चा है, सच सामने आने दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details