हैदराबाद:अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. निया ने 'जमाई राजा' सीरियल से हर घर में अपनी खास जगह बनाई है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी उनके जबरदस्त चर्चें रहते हैं. निया शर्मा आए दिन फैंस के लिए अपने फोटो और मजेदार डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मलाइका अरोड़ा के सॉन्ग 'छैया छैया' पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है.
निया शर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि, निया ने मलाइका को पूरी तरह से कॉपी किया है. वीडियो में उन्होंने मलाइका की तरह ही कपड़े और ज्वैलरी पहनी हुई है. साथ ही वीडियो में उन्होंने स्टेज भी ठीक असली गाने की तरह तैयार किया है. वीडियो में निया शर्मा,लाइका को कॉपी करते हुए उन्हीं के जैसे डांस कर रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'अगर आपने छैया छैया पर डांस नहीं किया है तो आप 90 के बच्चे नहीं हैं'.फैंस को निया का ये डांस वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.