हैदराबाद:निया शर्मा का टेलीविजन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. निया सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में निया ने टॉपलेस फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. ऐसे में अब निया का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. निया के इस मस्तीभरे डांस वीडियो को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
निया शर्मा ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया है, जिसमें वे दलेर मेहंदी के गाने 'बोलो तारा रारा' पर डांस कर रही हैं. शुरुआत में निया इस गाने पर अकेले डांस करती हैं, लेकिन वीडियो के अंत में उनके दोस्त भी आ जाते हैं. निया ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 90 के दशक का हर बच्चा ऐसा हुआ करता था. वीडियो पर टीवी सितारों के भी कामेंट देखने को मिल रहे हैं.
एक यूजर ने निया शर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आप बहुत क्यूट लग रही हैं'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है ‘स्टनिंग ब्यूटी'. बता दें, निया शर्मा को पॉपुलैरिटी जी टीवी के शो 'जमाई राजा' से मिली थी. इसके बाद वे अपनी बोल्ड अदाओं से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने लगीं. निया को साल 2018 में एशिया की सबसे सेक्सी महिला का भी खिताब हासिल हुआ था. इस लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर थीं, जबकि पहले पर दीपिका पादुकोण थीं.
ये भी पढ़ें :खुली जुल्फें और वाइन कलर के हाईलाइट सूट में एक्ट्रेस का 'बावला' डांस
गौरतलब है कि निया हाल ही में बैकलेस टॉप में एक हॉट वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया था. निया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था जो ट्रोल करने वालों के लिए मुंहतोड़ जवाब है. निया शर्मा ने लिखा है, ये भी उतार दे, कपड़े नहीं है क्या, शेमलेस... आप सभी को... वेरी मच. निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट्स और वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं लेकिन वह ट्रोल्स को जरा भी भाव नहीं देतीं. निया शर्मा इस टॉप में पहले भी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. अब उन्होंने वीडियो शेयर किया था.