मुंबई:नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राम माधवानी की 'आर्या' और अब-विवादास्पद वीर दास को अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में नामांकन मिला है. इस आयोजन में 11 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसके लिए 24 देशों के नामांकित व्यक्ति विवाद में हैं. इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट में भारत की ओर से तीन नाम हैं.
सिद्दीकी को सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है. 2019 में लंदन में 47वें इंटरनेशनल एमी अवार्डस में, उन्हें क्राइम ड्रामा मैकमाफिया के कलाकारों और क्रू की ओर से पुरस्कार मिला था.
'सीरियस मेन' में नवाज ने मनु जोसेफ की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में नायक की भूमिका निभाई है. यह अय्यन मणि नाम के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी बताती है, जो मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में सहायक के रूप में काम करता है.
भारत से दूसरा नामांकन 'आर्या' है, जो राम माधवानी द्वारा निर्देशित एक अपराध थ्रिलर श्रृंखला है (हाल ही में कार्तिक आर्यन-स्टारर 'धमाका' के लिए खबरों में) इसे बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. श्रृंखला में सुष्मिता सेन, चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर हैं.