दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक बार फिर से धमाल मचाएंगी 'बबीता जी', शो में हुई वापसी - मुनमुन दत्ता

मुनमुन दत्ता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी कर ली है और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का किरदार निभा रही हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स उनकी एंट्री को इस हफ्ते टेलिकास्ट करेंगे.

शो में हुई वापसी
शो में हुई वापसी

By

Published : Aug 24, 2021, 1:26 PM IST

हैदराबाद : टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' में एक बार फिर से बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता दिखाई देंगी. मुनमुन जल्द ही शो में वापसी करने जा रही है. दरअसल, जातिवादी कमेंट करने के बाद से ही मुनमुन से शो के मेकर्स नाराज चल रहे थे लेकिन लग रहा है कि अब दोनों में समझौता हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन दत्ता ने शूटिंग भी शुरू कर दी हैं. इस हफ्ते में वो शो में दिखाई देने लगेंगी

पिछले काफी समय से मुनमुन दत्ता की वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. पता नहीं वो शो में वापसी करेंगी या नहीं. इधर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा जा रहा था कि उन्होंने मुनमुन दत्ता ने अभी तक शो नहीं छोड़ा है. खबर के मुताबिक मुनमुन दत्ता और शो के निर्माता असित मोदी उनकी जातिवादी गाली से नाराज थे. वो चाहते थे कि वो अपनी इस बात के लिए वीडियो जारी कर माफी मांगे. हालांकि मुनमुन ट्विटर पर इसके लिए माफी मांग चुकी थी लेकिन उनके लिए ये काफी नहीं था.

माना जा रहा है कि असित मोदी और मुनमुन के बीच कोई समझौता हो गया है, जिसके बाद दोनों इस मामले को वहीं पर छोड़ देने के लिए राजी हो गए. और इसके बारे में टीम के बाकी सदस्यों से बात नहीं करने के लिए कहा गया है. मुनमुन दत्ता ने शो के सेट पर शूटिंग शुरू कर दी है. टीम के क्रू मेंबर उनकी वापसी से काफी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें : सुष्मिता सेन जल्द बनने वाली हैं बुआ, देखें उनकी भाभी चारू की गोदभराई की तस्वीरें

ऐसा लग रहा है कि असित मोदी थोड़ा पीछे हट गए हैं. इधऱ मुनमुन दत्ता का व्यवहार भी पहले से काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है, वो अब सेट पर लोगों के साथ पहले से ज्यादा विनम्र तरीके से बात कर रही हैं. और सेट के लोगों के साथ ज्यादा मिलनसार हो गईं हैं, जैसे पहले उनके साथ नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details