हैदराबाद: हाल ही में बॉलीवुड की गर्ल गैंग करीना कपूर के घर 'थैंक्सगीविंग' सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्ती का जश्न मनाया. वहीं, अब इन अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं है. पहली तस्वीर एक गिलास की है. इस तस्वीर से साफ है कि करीना कपूर के घर हुए इस सेलिब्रेशन में सबने काफी मजा किया है. इस तस्वीर के साथ मलाइका ने ‘हैप्पी थैंक्सगीविंग’ का स्टिकर लगाया है.
दूसरी, तस्वीर मलाइका, करीना और करिश्मा की है. इस तस्वीर में तीनों अभिनेत्रियों की खूबसूरत दोस्ती नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा है, 'जब तक आप डगमगा नहीं जाते'
करिश्मा कपूर ने मलाइका अरोड़ा की इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने हार्ट का एक स्टिकर लगाया है. इसके अलावा, करिश्मा कपूर ने एक ओर तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई है, जिसमें वह अपनी बहन करीना और करीबी लोगों के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ करिश्मा ने लिखा है, ‘फैमिली और दोस्त- थैंक्सगीविंग।’