हैदराबाद: बिग बॉस-14 (BiggBoss-14) की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने एक नया घर खरीदा है. जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम घर का फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर कर अली गोनी ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा, जिसक बाद रिप्लाई में जैस्मिन ने भी कुछ ऐसा लिखा, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया.
घर की तस्वीर शेयर कर अली गोनी ने लिखा- 'मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है. तुम्हें तुम्हारे नए घर के लिए बहुत बधाई हो मेरी जान, मुझे पता है कि तुमने इसके लिए कितनी मेहनत की है।' अली ने इस कैप्शन में कहीं दिल की, कहीं नज़र बट्टी की तो कहीं किस देते हुए स्माइली का इमोजी शेयर किया है.
अब इसी कैप्शन के नीचे जैस्मीन भसीन ने रिप्लाई दिया. लिखा- हमारा घर. इस जवाब के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि जैस्मिन को बॉलीवुड सितारें बधाई दे रहे हैं. रुबीना दिलैक, प्रियांश शर्मा, शारदुल पंडित समेत अन्य दोस्तों ने जैस्मीन को बधाई दी है.