नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में मंगलवार को बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने सिंह और उसकी पत्नी शालिनी तलवार से सहमति लेने के बाद यह आदेश पारित किया. न्यायाधीश ने कहा, 'अगर सुलह की जरा भी गुंजाइश है तो उसे दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए।'
गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है. हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे.
तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी, साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया. अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर के साथ, अधिवक्ता अपूर्व पांडे तथा जीजी कश्यप ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन तथा उनके माता-पिता की ओर से करण गोवेल पेश हुए.
गौरतलब है कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह की पत्नी ने उनके पिता सरबजीत सिंह, मां भूपिंदर कौर और बहन स्नेहा सिंह पर भी घरेलू हिंसा में शामिल होने का भी आरोप लगाया है.
3 सितंबर को कोर्ट ने घरेलू सिंह मामले की सुनवाई करते हुए हनी सिंह के माता-पिता को भी तलब किया था. 3 सितंबर को हनी सिंह कोर्ट में पेश हुए थे. उनके पेश होने के बाद जज ने अपने चैंबर में ले जाकर हनी सिंह और उनकी पत्नी से एक साथ और अलग-अलग बात की. कोर्ट ने पाया कि हनी सिंह और उनकी पत्नी के बयानों में घर छोड़ने के तथ्यों को लेकर विरोधाभास है.
28 अगस्त को हनी सिंह सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. तब कोर्ट ने कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. घरेलू हिंसा मामले में अपनी याचिका में शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे. शालिनी ने याचिका में कहा है कि मॉरीशस में हनीमून के दौरान ही हनी सिंह के व्यवहार बदलने लगे थे.
ये भी पढ़ें:घरेलू हिंसा के मामले में सिंगर हनी सिंह कोर्ट में पेश हुए
याचिका के मुताबिक, जब शालिनी ने हनी सिंह से उनके बदले व्यवहार के बारे में पूछा तो उसे बेड पर धक्का दे दिया और कहा कि जब हनी सिंह से सवाल पूछने की हिम्मत किसी की नहीं होती तो तुम भी मुझसे सवाल मत पूछना. हनीमून के दौरान एक घटना के बारे में याचिका में कहा गया है कि हनी सिंह होटल के कमरे से बाहर चले गए और 10-12 घंटे तक वापस नहीं आए. शालिनी के लिए वो जगह नई थी, जिसकी वजह से वो कमरे में ही रही और हनी सिंह का इंतजार करती रही. हनी सिंह उस दिन देर रात वापस लौटे तो नशे में थे.
ये भी पढ़ें:मौनी रॉय के जन्मदिन पर मंदिरा बेदी का दिल छू लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल