हैदराबाद:बीते दिनोंफेमस एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. वही, अब राजधानी दिल्ली में अभिनेत्री निकिता रावल के साथ शास्त्री नगर में बंदूक की नोंक पर लूटपाट की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक वारदात के दौरान एक्ट्रेस से तकरीबन सात लाख रुपये बदमाशों ने लूट लिए. दरअसल, निकिता एक शूटिंग के सिलसिले में राजधानी में अपनी मौसी के साथ रह रही थीं. घटना के समय वह घर पर अकेली थीं. निकिता के मुताबिक लुटेरों ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था, इसलिए वे उन का चेहरा नहीं देख सकीं. घटना के बाद से अभिनेत्री निकिता सदमें में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने उन्हें बताया कि नकाब पहने लूटरों ने कथित तौर पर बंधक बना कर सात लाख रुपये लूट लिए. 31 वर्षीय निकिता बताती हैं कि उन्होंने खुद को लुटेरों से बचाने के लिए एक अलमारी में छिपा लिया था. वह कहती हैं कि यह मेरे जीवन की सबसे दर्दनाक घटना थी. मैं अभी भी इस ट्रॉमा से बाहर नहीं निकल पा रही हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा हूं, क्योंकि अगर मैं लड़ती तो नहीं मैं मर जाती'
जानिए कौन हैं निकिता रावल