हरिद्वार:बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज (film prithviraj) के रिलीज होने से पहले से गुर्जर समाज (Gujjar Samaj) ने विरोध शुरू कर दिया है. गुर्जर समाज का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान को अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना (Prithviraj Kasana) ने प्रेसवार्ता करते हुए फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग उठाई है, साथ ही चेतावनी दी है कि गुर्जर समाज के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
रानीपुर मोड पर नागपाल होटल (Nagpal Hotel) में प्रेसवार्ता करते हुए गुर्जर समाज के युवा पृथ्वीराज कसाना (Prithviraj Kasana) ने कहा कि ट्रेलर के अनुसार फिल्म 'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई गई है, जिसका निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.
पृथ्वीराज कसाना ((Prithviraj Kasana) ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर फिल्म चंदबरदाई की किताब पर आधारित है, तो उसमें ऐतिहासिक विकृतियां जरूर होंगी, क्योंकि इसमें सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बहुत सारी अटकलें हैं. उदाहरण के लिए, पुस्तक कहती है कि पृथ्वीराज एक राजपूत राजा था जो पूरी तरह से गलत है. दरअसल, 13वीं शताब्दी से पहले राजपूत कभी अस्तित्व में थे ही नहीं.