दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जेम्स माइकल टाइलर का निधन, 59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - James Michael Tyler passes away

हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर का देर रात निधन हो गया.

अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर
अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर

By

Published : Oct 25, 2021, 9:53 AM IST

हैदराबाद: हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर का देर रात निधन हो गया. जेम्स ने 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी मिली थी. उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं. इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे.

अभिनेता के निधन पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी शोक प्रकट किया है, अनुष्का शर्मा और दिशा परमार ने अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया.

फोटो- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम से

ब्राइट ने ट्वीट किया, 'जेम्स माइकल टाइलर यानि कि हमारे गंथर का कल रात निधन हो गया। वह एक बेहद ही शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अंतिम दिन दूसरों की मदद करने में बताए. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, गंथर हमेशा जीवित रहेगा।'

जेम्स के मैनेजर ने कहा कि, 'दुनिया उन्हें फ्रेंड्स शो के सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है लेकिन जेम्स एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति थे'. फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है.

ये भी पढ़ें:करवा चौथ 2021: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने साझा की तस्वीरें, दी शुभकामनाएं

पूरे शो में गंथर को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी. शो में गंथर के यानि माइकल के रहने से काफी मजेदार पल देखने को मिले थे. जेम्स ने इसके अलावा सबरीना द टीनेज विच और सक्रब्स में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड में भी करवा चौथ की धूम, इन अभिनेत्रियों ने चांद का दीदार कर खोला व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details