हैदराबाद: हंगामा 2 का पूरा गाना चुरा के दिल में 2.0 रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिले -जुले रिऐक्शंस मिल रहे है. गाने में शिल्पा शेट्टी की तारीफ हो रही है लेकिन अक्षय कुमार को फैंस ही नहीं शिल्पा शेट्टी भी मिस कर रही हैं. यह बात उन्होंने गाने के कैप्शन में भी लिखी है.
शिल्पा शेट्टी ने गाने को अपने इंस्ट्रा पर शेयर करते हुए लिखा कि ये है नई बॉटल में पुरानी शराब. शिल्पा ने अक्षय कुमार को टैग करके लिखा है, पुराने गैंग्सटर (OG) अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन 'फिलहाल' ये मीजान जाफरी का दिल चुराने का वक्त है. शिल्पा शेट्टी ने सरोज खान को भी याद करके उनको शुक्रिया कहा है और सबकी तरफ से श्रद्धांजलि दी है, वहीं अनु मलिक को भी शुक्रिया लिखा है.
हंगामा 2 शिल्पा का कमबैक