दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता ममूटी व अन्य के खिलाफ कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज

केरल पुलिस ने यहां के एक अस्पताल में चिकित्सा सुविधा केंद्र के उद्घाटन के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में फिल्म अभिनेता ममूटी, रमेश पिशारोडी और 300 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज
उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज

By

Published : Aug 8, 2021, 3:52 PM IST

कोझीकोड : केरल पुलिस ने यहां के एक अस्पताल में चिकित्सा सुविधा केंद्र के उद्घाटन के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में फिल्म अभिनेता ममूटी, रमेश पिशारोडी और 300 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि ये अभिनेता रोबोट की मदद से जोड़ प्रतिस्थापन (हड्डी से संबंधी) सर्जरी केंद्र के उद्घाटन के लिए निजी अस्पताल आए थे और समारोह के दौरान लगभग 300 लोग वहां एकत्र हुए.

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'अभिनेता ममूटी जिस कार्यक्रम के उद्घाटन में आए थे, उसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया. हमने केरल महामारी रोग अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अस्पताल के प्रबंध निदेशक, मुख्य परिचालन अधिकारी और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. यह कार्यक्रम तीन अगस्त को हुआ था.

ये भी पढ़ें :अंकिता लोखंडे ने 'लाल इश्क' गाने पर दिखाए डांस मूव्स, फैंस बोले- 'सादगी हो तो ऐसी'

गौरतलब है कि ममूटी मलयालम फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है. उन्होंने फिल्म अनुभवंगल पालीचकल (1971) के साथ एक जूनियर कलाकार के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, और बीते मंगलवार को उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे किए थे. ममूटी उर्फ ​​मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पानीपराम्बिल एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और मलयालम कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष हैं, जो मलयालम टेलीविजन चैनल कैराली टीवी, पीपल टीवी और वी टीवी चलाते हैं. ममूटी का पालन-पोषण केरल के कोट्टायम जिले के वैकोम के पास चेम्पू गांव में हुआ था. उन्होंने 1979 में Sulfate से शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details