हैदराबाद :अभिनेत्री सायरा बानो की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. इसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि सायरा बानो आईसीयू से बाहर आ गई हैं. उन्हें कुछ देर पहले अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब वह अपने घर पर आ गई और आराम कर रही हैं.
फैसल फारूकी ने ट्टीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'सायरा बानों जी ठीक हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आ गई हैं. आराम कर रही हैं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.'
लोकप्रिय फिल्म 'पड़ोसन' की अभिनेत्री बानो (77) को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बानो के पति व मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था.
बृहस्पतिवार को अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था. डॉक्टर बानो का कोरोनरी एंजियोग्राम (सीएजी) करना चाहते थे, किंतु बानो ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है.गौरतलब है कि बीती 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हुआ था. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ही 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली थी. दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं. सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं.