दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर का खुलासा : 'शूटिंग' के दौरान पहली मुलाकात में प्रिया प्रकाश वारियर को KISS करने के लिए कहा गया था - अभिनेता तेजा सज्जा

प्रिया प्रकाश वारियर रूस में छुट्टियां मना रही है.समय-समय पर प्रिया वहां से नए-नए अंदाज वाला वीडियो फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. इसी बीच तेलुगु फिल्म 'इशक : नॉट अ लव स्टोरी’ जो कि 30 जुलाई को रिलीज हुई है.इस फिल्म में प्रिया के साथ तेजा सज्जा नज़र आ रहे हैं.फिल्म की रिलीज के साथ ही लीड एक्टर तेजा सज्जा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

KISS करने के लिए कहा गया था
KISS करने के लिए कहा गया था

By

Published : Jul 31, 2021, 7:04 AM IST

हैदराबाद :साल 2019 में प्रिया प्रकाश वारियर उस समय सुर्खियों में नजर आई थीं जब उनकी फिल्म 'ओरू अदार लव' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर में प्रिया प्रकाश ने आंख से जो इशारे किए उसने लोगों का दिल जीत लिया. यही कारण था कि वो 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती भी बन गई थीं. खबर है कि प्रिया प्रकाश वारियर की एक तेलुगु फिल्म 'इशक : नॉट अ लव स्टोरी’ जो कि 30 जुलाई को रिलीज हुई है.

इस फिल्म में प्रिया के साथ तेजा सज्जा नज़र आ रहे हैं.फिल्म की रिलीज के साथ ही लीड एक्टर तेजा सज्जा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. तेजा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी प्रिया प्रकाश वारियर के साथ पहली मुलाकात कैसी रही थी. एक्टर के अनुसार, उन्हें और प्रिया को पहले ही सीन में किस करने के लिए कहा गया था. तेजा बताते हैं, ‘शूट के पहले दिन, हम कॉम्बिनेशन पार्ट की शूटिंग कर रहे थे उन्होंने मुझे प्रिया से मिलवाया हम लोगों ने हाय हेलो किया जिसके बाद फिल्ममेकर्स ने हमें किस करने के लिए कहा’.

प्रिया भी इस मामले पर बताती हैं कि, ‘किसिंग सीन से पहले हमारा एक ब्रीफ इंट्रो सेशन हुआ था, तेजा पहले से ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जबकि मैने बाद में फिल्म को ज्वाइन किया था. शूटिंग के पहले दिन हमारे बीच फॉर्मल हाय -बाय जितनी ही बात हुई थी. हालांकि, अगले दिन शूट पर आते ही मुझे पता चला कि हमारे बीच सबसे इंटेंस रोमांटिक सीन शूट होना है’. आपको बता दें कि ‘इशक : नॉट अ लव स्टोरी’ को फिल्ममेकर एसएस राजू ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रिया प्रकाश और तेजा की केमिस्ट्री देखने लायक है.

ये भी पढ़ें :आलिया ने पापा से पूछे सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, भड़के यूजर- 'शर्म नही आती'

गौरतलब है कि इन दिनों विंक गर्ल यानी प्रिया प्रकाश वारियर रूस में छुट्टियां मना रही है.समय-समय पर प्रिया वहां से नए-नए अंदाज वाला वीडियो फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. इस बीच एक बार फिर प्रिया प्रकाश वारियर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके एक नहीं बल्कि कई लुक नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details