वॉशिंगटनः रेप और यौन उत्पीड़न केसेस में न्यूयॉर्क अदालत की ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराए गए हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फैसले के बाद न्यूयॉर्क के अस्पताल में सोमवार की रात भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी निर्माता के वकील ने मीडिया को दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता को सीने में दर्द, दिल जोर से धड़कने और हाई ब्लड प्रेशर महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
वेंस्टीन के वकील ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वह फिलहाल ठीक हैं. एक बार जब वह अस्पताल से इलाज कराकर बाहर निकलेंगे तब आगे की कार्यवाई की जाएगी.
पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए हार्वे वेंस्टीन
न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन फर्स्ट डिग्री यौन अपराध और थर्ड डिग्री दुष्कर्म मामले के दोषी पाए गए हैं.
इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में सात पुरुषों और पांच महिलाओं की एक ज्यूरी ने लगभग पांच दिनों तक 26 घंटे से भी अधिक समय तक विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया.
इस फैसले मीटू आंदोलन की बड़ी जीत के तौर पर दुनिया भर में सराहा जा रहा है. फैसला आने के कुछ ही समय बाद रोजाना अर्क्वेट, ऐश्ले जुड समेत कई हॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और इसे बड़ी जीत बाताया. साथ ही सेलेब्स ने उन महिलाओं के साहस की तारीफ भी की जिन्होंने इस मामले में केस करके निर्माता को अदालत तक पहुंचाया और बहुत कुछ झेला.
(इनपुट्स- एएनआई)