दिल्ली

delhi

Tomorrowland : दुनिया का सबसे बड़ा डांस-म्यूजिक फेस्टिवल कोरोना के कारण रद्द

By

Published : Jun 18, 2021, 6:50 PM IST

विश्व का सबसे मशहूर इेलेक्ट्रॉनिक/डांस म्यूजिक फेस्टिवल 'टुमॉरोलैंड' 2021 (Tomorrowland 2021) कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से जुड़ी चिंताओं के बीच रद्द कर दिया गया है. बेल्जियम के बूम और रम्स्ट के मेयर ने कोरोना के हालात पर चिंता जाहिर कर टुमॉरोलैंड रद्द (Tomorrowland cancel)करने का फैसला लिया. फेस्टिवल के आयोजक बेल्जियम की राष्ट्रीय सरकार से इस संबंध में अनुरोध करने की योजना बना रहे हैं.

टुमॉरोलैंड
टुमॉरोलैंड

लॉस एंजेलिस :विश्व का मशहूर इेलेक्ट्रॉनिक/डांस-म्यूजिक फेस्टिवल 'टुमॉरोलैंड' 2021 (EDM Festival Tomorrowland 2021) कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया गया है.बेल्जियम के बूम और रम्स्ट (Belgium's Boom and Rumst) के स्थानीय अधिकारियों द्वारा फेस्टिवल के आयोजकों को अनुमति नहीं देने के बाद ईडीएम उत्सव टुमॉरोलैंड को रद्द कर दिया गया है.

दो स्लॉट में होना था फेस्टिवल
फेस्टिवल इस साल दो स्लॉट (27-29 अगस्त और 3-5 सितंबर) में आयोजित किया जाना था. दो हफ्ते पहले बेल्जियम की राष्ट्रीय सरकार ने 13 अगस्त से 75 हजार लोगों तक के आउटडोर इवेंट्स को मंजूरी दी थी, लेकिन स्थानीय बूम और रमस्ट सरकारों ने कहा है कि वे कोविड-19 (COVID-19) डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी अनुमति नहीं देंगे.

ये भी पढे़ं : निर्देशक केट हेरॉन ने खुलासा किया कि उन्हें 'लोकी' ने क्यों आकर्षित किया

उम्मीद तोड़ने वाला फैसला
वैरायटी के अनुसार, टुमॉरोलैंड के आयोजक (Tomorrowland Organisers) अब लॉकल बॉडी के इस फैसले के खिलाफ बेल्जियम की राष्ट्रीय सरकार से अनुरोध करने की योजना बना रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बयान में कहा, 'हमें सूचित किया गया है कि बूम और रम्स्ट के मेयर टुमॉरोलैंड 2021 पर प्रतिबंध की घोषणा करेंगे. ये हमारी उम्मीद को तोड़ने वाला फैसला है.'

ये भी पढे़ं :'वाइल्ड' की शूटिंग से पहले डर और घबराहट का किया सामना : वीदरस्पून

बता दें, अगर इस फेस्टिवल का आयोजन हुआ, तो यह कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद आयोजित होने वाला पहला बड़ा डांस इवेंट साबित होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details