दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने के विचार पर शर्मिंदा हैं ताराजी पी. हेंसन

अमेरिकी अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन ने खुलासा किया है कि जब भी वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान आत्महत्या करने के अपने विचार के बारे में सोचती हैं, तो वह शर्मिंदा महसूस करती हैं.

Taraji P. Henson 'embarrassed' by suicidal thoughts during Covid pandemic
कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने के विचार पर शर्मिंदा हैं ताराजी पी. हेंसन

By

Published : Feb 4, 2021, 11:55 AM IST

लॉस एंजेलिस :अभिनेत्री तराजी पी. हेंसन का कहना है कि जब भी वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान आत्महत्या करने के अपने विचार के बारे में सोचती हैं, तो वह शर्मिंदा महसूस करती हैं.

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंसन ने एंटरटेनमेंट टुनाइट को बताया, 'ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके मन में इस तरह के विचार आए, क्योंकि हम जिस तरह के समय में हैं, उसमें हम हर दिन संघर्ष कर रहे हैं. आप इस बात को लेकर शर्मिंदा होते हैं कि आपके मन में ऐसे विचार आए? लेकिन इस पर क्यों शर्मिंदा होना चाहिए? यह एक वास्तविक विचार है जो आपके मन में आया. इससे भागें नहीं बल्कि इसे डील करें.'

बता दें कि अभिनेत्री ने पिछले साल खुलासा किया था कि महामारी के दौरान उनके मन में अपना जीवन खत्म करने का विचार आया था, क्योंकि वे खुद को बहुत ही अंधेरे में महसूस कर रहीं थीं. उन्होंने ये बात अपनी एक दोस्त से शेयर भी की थी और फिर जल्द ही उन्होंने इस विचार को खत्म कर दिया था.

पढ़ें : टीवी पर आना हमें सुपरहीरो नहीं बनाता : ताराजी पी. हेंसन

हेंसन ने बताया, 'मैंने अपनी दोस्त को यह बात बताई थी. एक दिन सुबह उसने मुझे फोन किया, तब मैंने उसे बताया कि कल रात मेरे मन में खुद को खत्म कर देने का विचार आया. फिर मैंने उससे कहा कि अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और मैं ऐसा नहीं करूंगी.'
(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details