वॉशिंगटनः वेरा लिन, युद्ध के समय में ब्रिटेन की फोर्सेस स्वीटहार्ट (यूनाइटेड किंगडम में आर्मी में दी जाने वाली पदवी), जिनकी म्यूजिकल रिकॉर्डिंग और परफॉरमेंसेस वर्ल्ड वॉर सेकेंड के दौरान काफी पॉपुलर हुए उनका गुरुवार को 103 साल की उम्र में निधन हो गया.
सोर्स के मुताबिक परिवार ने स्टेटमेंट में कहा, 'परिवार यह अनाउंस करते हुए बहुत दुखी है कि ब्रिटेन के सबसे चहीते एंटरटेनर्स में से एक का आज 103 साल की उम्र में निधन हो गया है.'
स्टेटमेंट में आगे बताया गया, 'डेम वेरा लिन, जो डिचलिंग, पूर्वी ससेक्स में रहती थीं वह आज सुबह चल बसीं, 18 जून 2020, उनके परिवार के करीबी उनके साथ थे.'