दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पैरासाइट' बनी यूके की सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन-लैंग्वेज फिल्म

इस साल हुए ऑस्कर में इतिहास रचने के बाद साउथ कोरियन फिल्म निर्माता बोंग जून-हो की 'पैरासाइट' ने ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने 7 फरवरी से अब तक 14.59 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

ETVbharat
'पैरासाइट' बनी यूके की सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन-लैंग्वेज फिल्म

By

Published : Mar 10, 2020, 9:35 PM IST

लंदनः ऑस्कर विनिंग ड्रामा फिल्म 'पैरासाइट' ने ब्रिटिश बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म यूके की सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन-लैंग्वेज फिल्म बन गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक बोंग जून-हो की की साउथ कोरियन फिल्म ने 7 फरवरी को रिलीज से लेकर अब तक मेल गिब्सन की 'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' को पछाड़ते हुए 14.59 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है.

'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' जिसमें हिब्रू और लैटिन में डायलॉग थे, उसने साल 2004 से कुल 14.56 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस खिताब को बरकरार रखा था.

पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : 'पैरासाइट' ने रचा इतिहास, प्रियंका चोपड़ा ने की सराहना

'पैरासाइट' के ऑफिशियल डिस्ट्रिब्यूटर कर्जन आर्टिफिशियल आई ने इस खबर को रविवार के दिन डाटा आने के बाद ट्विटर पर अनाउंस किया.

'इस वीकेंड हम बोंग जून-हो की यूनर्वसली अकलेम्ड #पैरासाइट के यूके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह यूके की सबसे ज्यादा कमाई वाली फॉरेन लैंग्वेज फिल्म बन गई है.'

'पैरासाइट' ने इस साल 4 अहम ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते और इतिहास रचा. इनमें बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर का खिताब शामिल था. फरवरी में आयोजित शानदार शाम में बोंग जून-हो ने इतिहास रचा और दूसरे नॉन-इंग्लिश निर्देशक बने जिन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता हो. वहीं 'पैरासाइट' पहली फॉरेन-लैंग्वेज फिल्म है जिसने बेस्ट पिक्चर का खिताब हासिल किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details