दिल्ली

delhi

'नो टाइम टू डाइ' होगी डेनियल क्रैग की आखिरी बॉन्ड फिल्म?

By

Published : Nov 24, 2019, 2:49 PM IST

अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद, एक्टर डेनियल क्रैग ने कंफर्म किया कि 'नो टाइम टू डाइ' उनकी आखिरी 007 फिल्म होगी.

No Time To Die is Daniel Craig's last Bond flick

वॉशिंगटनः कभी सोचा है कि आइकॉनिक स्पाइ कैरेक्टर जेम्स बॉन्ड का चेहरा रहे डेनियल क्रैग अब जेम्स बॉन्ड के रूप में स्क्रीन पर नहीं नजर आएंगे. एक्टर डेनियल क्रैग ने कहा कि वह यह रोल करते करते थक चुके हैं और अब टाइम आ गया है कि 007 को खत्म कर दिया जाए.

हो सकता है कि बॉन्ड सीरीज की अपकमिंग फिल्म 'नो टाइम टू डाइ' उनकी बतौर 007 आखिरी फिल्म हो.

क्रैग ने शुक्रवार को अमेरिकन चैट शो द लेट शो विथ स्टीफन कॉल्बर्ट में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में इस बात का खुलासा किया.

शो के होस्ट द्वारा जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'बोन्ड के साथ थक चुके हैं', तो एक्टर ने जवाब दिया, 'हां, अब हो चुका है.'

इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बारे में खुलासा करते हुए 51 वर्षीय एक्टर ने कहा, 'किसी को तो जाना होगा.'

पढ़ें- डेविड बैकम का 'मदर ऑफ ड्रैगन्स' एमिलिया क्लार्क के साथ 'स्टार स्ट्रक' मोमेंट

'नो टाइम टू डाइ' जिसकी अगले साल अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद है उसकी शूटिंग पिछले महीने ही ऑफिशियली खत्म हुई है, उसके बाद ही एक्टर ने फिल्म फ्रेंचाइजी के साथ अपने पेचीदा रिश्तों के बारे में भी डिस्कस किया था.

क्रैग ने कहा, 'इसे मानना मुश्किल हो सकता है, लेकिन फैक्ट यह है कि मुझे बॉन्ड बहुत पसंद है. हमें बॉन्ड फिल्में बनाते समय अलग ही आसमान पर होते हैं. यह एक चीज है जो मैंने इतनी इंटेंस और भरपूर तरीके से की है, लेकिन इसमें बहुत एनर्जी लगती है और मैं बूढा़ हो रहा हूं. मैं चरमरा रहा हूं.'

एक्टर को फिल्म की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट भी लगी थी जिसके बाद उन्हें छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ी.

एक्शन स्पाइ फ्रेंचाइजी की 25वीं फिल्म में रिटायर्ड जेम्स बॉन्ड की कहानी को दर्शाया जाएगा जो कि अब जमैका में अपना रिटायर्मेंट एन्जॉय कर रहा है.

क्रेग के अलावा फिल्म में रैमी मलिक, ली सीडॉक्स, एना डि आरमस, लशाना लिंच, बिली मैगनसन, बेन विशॉ और राल्फ फिनीस भी अहम रोल में नजर आएगी.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details