दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिग्गज गीतकार स्टीफन सोंडहेइम का 91वें साल की उम्र में निधन

गीतकार स्टीफन सोंडहेइम का निधन हो गया. उन्होंने 'कंपनी', 'फॉलीज' और 'स्वीनी टॉड' में अपने बेहतरीन काम के जरिये रंगमंच गीतकारों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया था.

स्टीफन सोंडहेइम
स्टीफन सोंडहेइम

By

Published : Nov 27, 2021, 4:07 PM IST

न्यूयॉर्क :अमेरिका के दिग्गज गीतकार स्टीफन सोंडहेइम का निधन हो गया है. वह 91 वर्ष के थे. उन्होंने 20वीं सदी के उत्तरार्ध में जटिल तुकबंदी वाले गीतों, मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों और असामान्य विषयों को सहजता से पेश करने की अपनी इच्छाशक्ति के जरिये अमेरिकी संगीत रंगमंच को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया था.

डीसीके/ओएंडएम के अध्यक्ष रिक मिरेमोंटेज ने सोंडहेइम के निधन की जानकारी दी. टेक्सास में रहने वाले सोंडहेइम के अटॉर्नी रिक पैपस ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि कनेक्टिकट के रॉक्सबरी में अपने आवास पर शुक्रवार को सोंडहेइम ने अंतिम सांस ली.

उन्होंने 'कंपनी', 'फॉलीज' और 'स्वीनी टॉड' में अपने बेहतरीन काम के जरिये रंगमंच गीतकारों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया था. उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details