दिल्ली

delhi

जेम्स मार्सडेन ने शेयर किया 'द स्टैंड' में काम करने का अनुभव

By

Published : Jan 28, 2021, 1:01 PM IST

हॉलीवुड एक्टर जेम्स मार्सडेन शो 'द स्टैंड' में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 के दौरान एक काल्पनिक महामारी के विषय पर काम करने का अनुभव भयानक था.

James Marsden on working in a pandemic-driven show amid Covid
जेम्स मार्सडेन ने शेयर किया 'द स्टैंड' में काम करने का अनुभव

नई दिल्ली :हॉलीवुड स्टार जेम्स मार्सडेन का कहना है कि कोविड-19 के दौरान एक काल्पनिक महामारी के विषय पर काम करने का अनुभव भयानक था. मार्सडेन ने शो 'द स्टैंड' में काम किया है, जो इसी नाम से लिखे गए स्टीफन किंग के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है.

उन्होंने कहा, 'साल 2019 के सितंबर की बात है. हम शो के लिए वैंकूवर में शूटिंग कर रहे थे और दिसंबर-जनवरी (2020) में हमे कोविड के बारे में पता लगा. फरवरी तक आते-आते हमने सेट पर लोगों को मास्क पहनकर आते-जाते देखा, हैंड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करते देखा. यह एक डरा देने वाला अनुभव था.'

सीरीज में मार्सडेन ने, स्टू रेडमैन नामक एक साधारण युवक का किरदार निभाया है, जो एक भयंकर महामारी का शिकार हो जाता है.

अपने अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'दोनों चीजें एक-दूसरे से भले ही काफी अलग हैं, लेकिन दोनों के एक साथ होने की बात को नजरअंदाज कर देना मुश्किल था.'

पढ़ें : सलमा हायेक ने मोनोकिनी में शेयर की फोटो

भारत में शो 'द स्टैंड' को वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details