हैदराबाद : टीवी सीरीज 'रिवरडेल' के अभिनेता ल्यूक पेरी को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गया है. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी. 52 वर्षीय अभिनेता को बुधवार सुबह उनके शर्मन ओक्स स्थित घर में स्ट्रोक आने के बाद लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
'रिवरडेल' के अभिनेता ल्यूक पेरी की हालत गंभीर.... - ल्यूक पेरी
'रिवरडेल' में फ्रेंड एंड्रयूज का किरदार निभाने वाले पेरी को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गया है. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक, 'रिवरडेल' में फ्रेंड एंड्रयूज का किरदार निभाने वाले पेरी फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार सुबह 9.39 बजे पेरी के घर से चिकित्सकीय सहायता के लिए पैरामेडिक्स को फोन किया गया.
पेरी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फॉक्स की उस घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिसमें उसने 'बेवर्ली हिल्स, 90210' को रीबूट करने की बात कही थी और कहा था कि पेरी को छोड़कर इसमें शो के सारे ओरिजनल कलाकार होंगे.